SRK and Madhuri DixitPhotos : बॉलीवुड की 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित भी पति डॉक्टर नेने संग बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के NMACC इवेंट में पहुंची थीं. यहां, एक्ट्रेस ने अपने पुराने दोस्तों के साथ मुलाकात की और तस्वीरें भी खिचवाईं. इवेंट में माधुरी की मुलाकात अपने को-एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan ) से भी हुई, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
इन तस्वीरों को माधुरी के पति राम नैने ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें माधुरी, शाहरुख खान के साथ-साथ स्पाइडर मैन फेम एक्टर टॉम हॉलैंड और जेंडाया संग दिख रही हैं. वहीं, रणवीर सिंह के साथ भी माधुरी और उनके पति की खूबसूरत सेल्फी लेते नजर आए.
अपनी पोस्ट को शेयर करते हुए नेने ने लिखा - 'वादे के मुताबिक, हफ्ते के आखिर में NMACC में कुछ अद्भुत पुराने दोस्तों और नए दोस्तों से मुलाकात हुई. इतना सुंदर कार्यक्रम. बधाई हो,'
नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र को आधिकारिक तौर पर इस साल 31 मार्च को लॉन्च किया गया था. आलिया भट्ट, टॉम हॉलैंड, श्रद्धा कपूर, करीना कपूर और कई अन्य सेलेब्स ने भव्य दो दिवसीय लॉन्च में शानदार अंदाज में शिरकत की.