Disney+ Hotstar के 'MS. Marvel' सीरीज़ का पहला आधिकारिक ट्रेलर जारी कर दिया है. इसमें इमान वेल्लानी मुख्य भूमिका में हैं. यह पहली बार है जब किसी मुस्लिम महिला कैरेक्टर को 'सुपरहीरो' के तौर पर दिखाया जाएगा.
ये कहानी एक मुस्लिम अमेरिकी किशोरी कमाला खान (Kamala Khan) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कैप्टन मार्वल (captain marvel) की तरह बनना चाहती है.
मार्वल स्टूडियोज (marvel studios) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्रेलर जारी किया है. इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, "भविष्य उसके हाथों में है".
ट्रेलर में दिखाया गया है कि कमाला एक हाई स्कूल के बच्चे और एक सुपर हीरो के रूप में अपने जीवन को संतुलित करती है. द वीकेंड की ब्लाइंडिंग लाइट्स को बैकग्राउंड में चलते हुए सुना जा सकता है जो ट्रेलर को और आकर्षक बनाता है.
इससे पहले खबरें आई थीं कि पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान (Fawad Khan) भी 'मिस मार्वल' का हिस्सा होंगे. हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. 'मिस मार्वल' मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स के फेज-4 का हिस्सा है. शो की स्ट्रीमिंग 8 जून से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर शुरू होगी.