हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस जेनिफर एनिस्टन (Jennifer Aniston) की अपकमिंग फिल्म 'मर्डर मिस्ट्री 2' (Murder Mystery 2) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसे देखने के बाद एक्ट्रेस के इंडियन एथनिक लुक की काफी चर्चा हो रही है. उनके इस लुक को देखकर उनके इंडियन फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. एक्ट्रेस इस फिल्म में लहंगे में नजर आ रही हैं, खास बात यह है कि इस आउटफिट को भारत के मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) ने डिजाइन किया है.
नेटफ्लिक्स इंडिया के इंस्टाग्राम पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए, फिल्म निर्माता करण जौहर ने लिखा, 'जाओ मनीष यह तुम्हारा लेहंगा है.' 'मर्डर मिस्ट्री 2' के ट्रेलर में जेनिफर और एडम सैंडलर मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में दिखाया गया है कि दोनों को अपने दोस्त महाराजा (आदील अख्तर) की शादी का जश्न मनाने के लिए उनके प्राइवेट आइलैंड पर बुलाया जाता है.
ये भी देखें : 'The Romantics': दिवगंत Yash Chopra की बेहतरीन फिल्मों का नेटफ्लिक्स मनाएगा जश्न
इसी बीच एक सीन में सेलिब्रेशन शुरू होते ही जेनिफर क्रीम कलर का लहंगा और मैचिंग ज्वैलरी पहनकर पहुंचती हैं. इसके साथ ही एडम ने मैचिंग शेरवानी भी पहनी थी.