Oscars 2022 के मंच से लड़ाई की तस्वीर सामने आई है. मशहूर एक्टर विल स्मिथ (Hollywood Actor Will Smith) ने प्रजेंटर क्रिस रॉक (Presenter Chris Rock) को मुक्का जड़ दिया. ऐसा बताया जा रहा है कि प्रजेंटर क्रिस रॉक (Chris Rock) ने विल स्मिथ (Will Smith) की वाइफ के बालों पर कमेंट किया था. इसी पर विल स्मिथ आगबबूला हो गए. वह उठकर मंच पर गए और फिर क्रिस रॉक को मुक्का मारा.
क्रिस रॉक ने G.I. Jane फिल्म को लेकर विल स्मिथ की पत्नी जेडा पिंकेट स्मिथ (Jada Pinkett Smith) का नाम लिया और उनके गंजेपन पर कमेंट करते हुए कहा कि उन्हें इसमें रोल गंजे होने की वजह से मिला. पत्नी का मजाक बनता देख विल तुरंत ही उठे और चलते शो में क्रिस को मुक्का जड़कर अपनी भड़ास भी निकाल दी.
इस वाकये ने हर किसी को हैरान कर दिया. क्रिस रॉक मुक्का खाकर शांत रहे. विल ने कहा कि मेरी पत्नी का नाम फिर अपने मुंह से मत निकालना. क्रिस ने कहा कि वह ऐसा नहीं करेंगे.
हालांकि बाद में ऐक्टर ने अपने किए के लिए माफी भी मांगी. बता दें कि Will Smith को 'King Richard' फिल्म के लिए बेस्ट ऐक्टर का ऑस्कर भी मिला है.
Jacqueline Fernandez को ठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिया था 500 करोड़ की फिल्म बनाने का झांसा?