Oscars 2024: 96वें एकेडमी अवॉर्ड्स लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में आयोजित किया गया. इस साल फिल्म क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ओपेनहाइमर का जलवा रहा. इस फिल्म के डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन और लीड एक्टर किलियन मर्फी को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. इसके साथ ही बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड भी इस फिल्म को मिला. इस फिल्म को कुल 7 ऑस्कर मिले हैं.
इसके अलावा पुअर थिंग्स के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड एमा स्टोन को मिला. वहीं बार्बी को गाने के लिए एक ऑस्कर मिला.
ऑस्कर को जिमी किमेल होस्ट कर रहे हैं. 96वां अकादमी अवॉर्ड (96th Academy Awards) 10 मार्च 2024 को लॉस एंजिल्स में आयोजित हुआ, जो भारत में 11 मार्च सुबह 4:30 बजे ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम हुआ.
बेस्ट फिल्म- ओपनहाइमर
बेस्ट एक्टर- किलियन मर्फी (ओपनहाइमर)
बेस्ट डायरेक्टर- क्रिस्टोफर नोलन (ओपनहाइमर)
बेस्ट एक्ट्रेस- एमा स्टोन (पुअस थिंक्स)
बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म- द जोन ऑफ इंटेरेस्ट (यूके की फिल्म)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- रॉबर्ट डॉनी जुनियर (ओपेनहाइमर)
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन- होली वाडिंगटन (पूअर थिंग्स फिल्म के लिए)
प्रोडक्शन डिजाइन- जेम्स प्राइज और शोना हेथ (पूअर थिंग्स फिल्म के लिए)
ओरिजिनल स्क्रिनप्ले- जस्टिन ट्रेट और ऑर्थर हरारी (एनाटॉमी ऑफ ए फॉल फिल्म के लिए)
बेस्ट फिल्म एडिटिंग- जेनिफर लेम (ओपेनहाइमर)
बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स- गॉडजिला माइनस वन
डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म- द लास्ट रिपेयर शॉप
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म- 20 डेज इन मरियोपोल
बेस्ट सिनेटोग्राफी- ओपेनहाइमर
लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म- द वंडरफुल स्टोरी ऑफ हेनरी शुगर
बेस्ट साउंड- द जोन ऑफ इंटेरेस्ट
यह भी पढ़ें - Oscar 2024: अवॉर्ड शो में बिना कपड़ों के स्टेज पह पहुंचे John Cena, वीडियो देखकर हैरान हुए लोग