एक्टर परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आप सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने 24 सितंबर को उदयपुर के लीला पैलेस में सभी रस्मों और रिवाजों के साथ शादी कर ली. अब हाल में ही परिणीति ने शादी का ऑफिशियल वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'ये मेरे पति को समर्पित है.'
वीडियो की शुरुआत परिणीति और राघव के शादी के लिए तैयार होते दिख रहे हैं. एक क्लिप में यह भी दिखाया गया है कि कैसे परिणीति ने अपनी बालकनी से बारात को आते देखा और अपने रिश्तेदार के पीछे छिप गई ताकि राघव उन्हें देख नहीं सके.
वीडियो में आगे दिखाया गया कि जैसे ही राघव ने देखते ही मीठे इशारों में उन्हें बताया कि वह सुंदर लग रही है. जैसे ही वह फूलों की छतरी के साथ उतरी, उन्होंने एक-दूसरे को गले लगाया और वरमालाएं पहनाईं.
इस वीडियो की खास बात ये रही कि पुरे वीडियो में 'ओ पिया' गाना चल रहा था, जिसे परिणीति ने अपनी आवाज में रिकॉर्ड किया था. हिंदी और पंजाबी में बोल वाले इस गाने में परिणीति ने राघव के प्रति अपने प्यार का इजहार किया. विशेष गीत सनी एम.आर. और हरजोत कौर के साथ गौरव दत्ता द्वारा लिखा और संगीतबद्ध किया गया है।
परिणीति और राघव ने करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में शादी की. उन्होंने वहां उनके लिए एक रिसेप्शन भी आयोजित किया. टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह, शिव सेना नेता आदित्य ठाकरे, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिजाइनर मनीष मल्होत्रा समेत कई सितारे शादी में मौजुद रहे.
ये भी देखिए: Ashoke Pandit ने CBFC पर CBI जांच कराने की मांग की, एक्टर Vishal ने रिश्वत लेने का लगाया था आरोप