Priyanka Chopra has a good time with The Bluff team: ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा जल्द ही फिल्म 'द ब्लफ' की शूटिंग शुरू करने वाली हैं. इससे पहले एक्ट्रेस द ब्लफ की टीम और बेटी के साथ यॉट पार्टी करती नजर आईं. दोस्तों संग बिताए इन खास पलों का वीडियो एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसमें एक्ट्रेस अपनी फिल्म की टीम के साथ चिल करती नजर आ रही हैं. वीडियो में प्रियंका की बेटी मालती मैरी भी खिलखिलाते हुए दिख रही हैं.
वीडियो को शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा- 'जब मैं कोई नया प्रोजेक्ट शुरू करती हूं, तो मेरे लिए यह जानना बहुत जरूरी होता है कि इसे बनाने के लिए जो लोग साथ आते हैं, वे बेहतरीन हैं. हम अपने परिवार और घरों से दूर, एक साथ बहुत समय बिताते हैं, उस कला के बारे में सोचते हैं, खाते हैं और सांस लेते हैं, जिसमें हम योगदान दे रहे हैं.जब आपके आस-पास का हर व्यक्ति खुशी और अपने काम में बेस्ट होता है, तो यह बहुत आसान हो जाता है. ऐसा ही महसूस होता है. नई शुरुआत के लिए तैयार हूं.'
इससे पहले प्रियंका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर 'द ब्लफ' की स्क्रिप्ट के कवर पेज की फोटो को शेयर की थी. इस कवर पेज की फोटो को देखने के बाद फैन्स देसी गर्ल की तारीफ कर रहे थे.
फिल्म की बात करें तो 'द ब्लफ' की शूटिंग ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने जा रही है. कुछ समय पहले ही प्रियंका चोपड़ा अपनी बेटी के साथ ऑस्ट्रेलिया पहुंची थीं. इस फिल्म में वह कार्ल अर्बन के साथ धमाल मचाएंगी. 'द ब्लफ' का निर्देशन फ्रैंक ई. फ्लावर्स (Frank E Flowers) कर रहे हैं. यह फिल्म सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर स्ट्रीम होगी.
ये भी देखें : Ranbir Kapoor पत्नी Alia Bhatt संग लौटे मुंबई, पिता पर प्यार लुटाते हुए Raha का वीडियो हुआ वायरल