हाल ही में अपनी सोलो ट्रिप से भारत से अमेरिका लौटीं प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) हर दिन अपने पति निक जोनास के (Nick Jonas) म्यूजिक कॉन्सर्ट में शिरकत कर रहीं है. संडे नाईट प्रियंका कंसर्ट में भीड़ के बीच निक के लिए क्लैप करती नजर आई.
स्टेज पर गाना गाते वक्त निक ने कहा यह सॉन्ग उनके भाई ने इंडिया में उनकी शादी पर गाया था. प्रियंका इस दौरान एनिमल प्रिंट टॉप और डेनिम में नजर आईं, जिसे उन्होंने ब्लैक जैकेट के साथ पेयर किया था. इस वीडियो को एक फैन पेज ने अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किया है.
इस वीडियो के वायरल होते ही इंडियन फैंस भी इस वीडियो को खूब पसंद कर रहें है. इससे पहले प्रियंका ने लास वेगास में जोनस ब्रदर्स के कॉन्सर्ट में मां मधु चोपड़ा और सास डेनिस जोनास के बीच बैठकर शिरकत की थी.
ये भी देखें : Varun Dhawan के 'भेड़िया' इवेंट पर बेहोश हुई फैन, एक्टर ने स्टेज से उतरकर की मदद
हाल ही में प्रियंका ने लास वेगास की गलियों में घुमते हुए पति निक के साथ रोमांटिक तस्वीर भी शेयर की थी.