प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने इन दिनों चल रही SAG AFTRA हड़ताल के बारे में बात की है और अपना समर्थन दिया है.
एक्ट्रेस ने बीते शुक्रवार अपने इंस्टाग्राम पर ने एक पोस्ट शेयर करते हुए अनाउसमेंट करते हुए बताया कि वह अपने 'संघ और सहकर्मियों' (union and colleagues) के साथ खड़ी हैं. प्रियंका ने एक पोस्टर शेयर किया जिसमें लिखा था, 'सैग.आफ्ट्रा स्ट्रॉन्ग.'
उन्होंने आगे लिखा, 'मैं अपनी यूनियन और सहकर्मियों के साथ खड़ी हूं, एकजुटता में, हम एक बेहतर कल का निर्माण करते हैं.'
इससे पहले, कई रिपोर्टों में कहा गया था कि हड़ताल के कारण उनके प्रोजेक्ट हेड्स ऑफ स्टेट्स का प्रोडक्शन भी रोक दिया जाएगा या स्थगित कर दिया जाएगा.
चूँकि प्रियंका SAG AFTRA की सदस्य हैं, इसलिए वह तब तक किसी प्रोजेक्ट के लिए फिल्म नहीं कर पाएंगी जब तक SAG-AFTRA और AMPTP के बीच कोई नई डील नहीं हो जाती तब हड़ताल खत्म नहीं होगी.
बता दें, 63 साल में पहली बार हॉलीवुड एक्टर्स और टेलीविजन राइटर एक साथ धरने पर बैठे. उन्होंने स्ट्रीमिंग ऐरा के उच्च वेतन और आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के उपयोग पर रोक लगाने के लिए अपनी आवाज उठाते हुए प्रमुख स्टूडियो के बाहर नारेबाजी की.
दो मई को शुरू हुए राइटर के वाकआउट से होने वाली दोहरी हड़ताल से आर्थिक क्षति बढ़ेगी, जिससे अरबों डॉलर के मीडिया उद्योग के सामने दबाव बढ़ जाएगा क्योंकि यह अपने व्यवसाय में भूकंपीय परिवर्तनों से जूझ रहा है.
ये भी देखें : Salman Khan ने 'Aashiqui' एक्टर Rahul Roy का ब्रेन स्ट्रोक के बाद भरा हॉस्पिटल बिल; 'यह आदमी एक रत्न है'