एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) जल्द ही ब्रिटिश एक्टर विलियम मोस्ले (William Moseley) के साथ एक बार फिर इंटरनेशनल फिल्म में दिखाई देने वाली हैं. लंदन के हाउस ऑफ लॉर्ड्स में फिल्म का ऑफिशियल एनाउंस हुआ है. उनकी नई फिल्म का नाम 'आइना' है. यह एक इंडो-ब्रिट प्रोडक्शन फिल्म होगी, जिसका निर्दोशन मार्कस मीड्ट ने करने वाले हैं. यह फिल्म बड़े पैमाने पर मानव और समाज पर युद्ध के कारण होने वाली हिंसा के प्रभाव के बारे में एक सामाजिक ड्रामा फिल्म है.
प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए ऋचा ने कहा, 'मैं दुनिया के एक नए हिस्से में काम करने के लिए उत्साहित हूं, मुझे प्रयोग करना पसंद है. उन्होंने भारत और यूके की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं का एक प्रभावशाली दल तैयार किया है. हम लंदन में फिल्म की तैयारी कर रहे हैं और शूटिंग 2 जून से शुरू होने की उम्मीद है.'
बात वर्क फ्रंट की करें तो ऋचा जल्द ही जी स्टूडियोज की फिल्म 'नर्स मनजोत' में नजर आने वाली हैं, जो मेगा हिट कॉमेडी फ़्रैंचाइज़ी 'फुकरे 3' की तीसरी किस्त है और संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' में भी वह एक लिड रोल में नजर आने वाली हैं.
ये भी देखिए: Cannes 2023: इंडिया पवेलियन के उद्घाटन में L Murugan के साथ दिखें बॉलीवुड सितारें