बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) बेहद एक्साइटेड और आभारी हैं क्योंकि उन्हें हाल ही में न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल (एनवाईआईएफएफ) में फिल्म 'मिसेज' (Mrss) में उनकी भूमिका के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला है.
हिंदुस्तान टाइम की रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि मैं अभी जगी ही थी कि मैंने अपने मेकर्स और डायरेक्टर का मैसेज देखा, इसलिए मैं इसे पढ़ते हुए ही सो गई. यह सुबह की शानदार शुरुआत थी. मैंने तुरंत सुबह 7 बजे इसे अपनी टीम और परिवार के साथ इसे शेयर किया.'
सान्या ने आगे कहा, 'अंतर्राष्ट्रीय मंच पर पहचान पाने के कारण वह फिल्म के लिए बहुत खुश हैं यह अभी तक भारत में रिलीज नहीं हुई है, और अब, मुझे विश्वास है कि इसकी रिलीज के लिए चीजें अच्छी दिख रही हैं हमारे देश में.'
बता दें कि 'मिसेज' मालयम फिल्म द ग्रेट इंडियन किचन की रीमेक है. इस फिल्म की कहानी एक ऐसी महिला के इर्द-गिर्द घूमती है जो खाना बनाने और घर की जिम्मेदारियों के बीच जूझते हुए अपनी पहचान ढूंढ़ने की कोशिश करती है.
आखिरी बार सान्या को विक्की कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' में देखा गया था. सान्या जल्द अपकमिंग फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में दिखाई देंगी. जिसमें उनके साथ वरुण धवन और जहान्वी कपूर भी नजर आएंगे.
ये भी देखें : Panchayat सीरीज की रिंकी फेम एक्ट्रेस Sanvika ने बताया कैसे हैं सचिव जी? कहा- वह शर्मीले हैं और...