Shahid Kapoor ने अपने पूरे परिवार संग भूटान के राजा और रानी से की मुलाकात, तस्वीरें हो रही है वायरल

Updated : Jan 03, 2024 20:03
|
Editorji News Desk

एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने अपने पूरे परिवार संग नए साल का जश्न खूबसूरत और शांत भूटान में मनया. अपनी इस यात्रा की तस्वीरें और वीडियो एक्टर की वाइफ मीरा राजपूत (Mira Rajput) अपने सोशल मीडिया पर लगातार शेयर कर रही हैं.  अपनी इस यात्रा के दौरान शाहिद कपूर अपनी वाइफ मीरा और भाई इशान खट्टर संग भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और रानी जेत्सुन पेमा वांगचुक से भी मुलाकात की, जिसकी कई तस्वीरें मीरा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. 

शेयर किए गए तस्वीरों में देखा जा सकता है कि शाहिद कपूर, ईशान खट्टर और उनके परिवार के सदस्यों की तस्वीरें भूटान के राजा और रानी दोनों के साथ शालीनता से पोज़ देते हुए कई तस्वीरें क्लिक करवाई. वहीं दूसरी तस्वीरों में मीरा ने वहां की रानी जेत्सुन पेमा संग अलग-अलग पोज़  में तस्वीरें खिचवाईं, जिसमें दोनों ही बेहद खूबसूरत लग रही थी.

मीरा ने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'भूटान: द पीपल्स किंगडम। महामहिम राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और भूटान के महामहिम ग्याल्त्सुएन से मिलने और हमारे प्रवास के दौरान कई अवसरों पर समय बिताने के लिए बहुत आभारी हूं.. उनकी गर्मजोशी, विनम्रता और उदारता किसी को भी बातचीत करने के लिए प्रेरित करती है. फिर भी देश, अपने लोगों और इसकी विरासत के प्रति उनका गौरव उनकी सहज राजसीता की याद दिलाता है.'

इससे पहले, मीरा ने भूटान की प्राकृतिक सुंदरता को कैद करते हुए एक वीडियो शेयर की थी, जिसे देख उनके फैंस काफी खुश हुए और कई प्यारे-प्यारे कमेंट्स भी किए. वीडियो  में परिवार को पहाड़ियों में आनंद लेते हुए दिखाया गया है. शाहिद और ईशान ने तीरंदाजी में भी हाथ आजमाया, जिसके बाद उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ नृत्य भी किए. वीडियो  में शाहिद की मां, नीलिमा अजीम और मीरा की मां को एक संगीत सत्र के दौरान बॉन्डिंग करते हुए भी दिखाया गया है.

मीरा राजपूत और शाहिद कपूर साल 2015 में शादी के बंधन में बंधे. उनके दो बच्चे हैं - मिशा और ज़ैन कपूर. बात शाहिद के वर्क फ्रंट की करें तो  शाहिद को आखिरी बार अली अब्बास ज़फर की 'ब्लडी डैडी' में देखा गया था. वह अगली बार रोशन एंड्रयूज की फिल्म 'देवा' में एक पुलिस वाले की भूमिका में नजर आएंगे.

ये भी देखिए: Kareena Kapoor और Saif Ali Khan बने ISPL में कोलकाता टीम के मालिक, जारी की गई स्टार मालिकों की सूची

Shahid Kapoor

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब