एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने अपने पूरे परिवार संग नए साल का जश्न खूबसूरत और शांत भूटान में मनया. अपनी इस यात्रा की तस्वीरें और वीडियो एक्टर की वाइफ मीरा राजपूत (Mira Rajput) अपने सोशल मीडिया पर लगातार शेयर कर रही हैं. अपनी इस यात्रा के दौरान शाहिद कपूर अपनी वाइफ मीरा और भाई इशान खट्टर संग भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और रानी जेत्सुन पेमा वांगचुक से भी मुलाकात की, जिसकी कई तस्वीरें मीरा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
शेयर किए गए तस्वीरों में देखा जा सकता है कि शाहिद कपूर, ईशान खट्टर और उनके परिवार के सदस्यों की तस्वीरें भूटान के राजा और रानी दोनों के साथ शालीनता से पोज़ देते हुए कई तस्वीरें क्लिक करवाई. वहीं दूसरी तस्वीरों में मीरा ने वहां की रानी जेत्सुन पेमा संग अलग-अलग पोज़ में तस्वीरें खिचवाईं, जिसमें दोनों ही बेहद खूबसूरत लग रही थी.
मीरा ने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'भूटान: द पीपल्स किंगडम। महामहिम राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और भूटान के महामहिम ग्याल्त्सुएन से मिलने और हमारे प्रवास के दौरान कई अवसरों पर समय बिताने के लिए बहुत आभारी हूं.. उनकी गर्मजोशी, विनम्रता और उदारता किसी को भी बातचीत करने के लिए प्रेरित करती है. फिर भी देश, अपने लोगों और इसकी विरासत के प्रति उनका गौरव उनकी सहज राजसीता की याद दिलाता है.'
इससे पहले, मीरा ने भूटान की प्राकृतिक सुंदरता को कैद करते हुए एक वीडियो शेयर की थी, जिसे देख उनके फैंस काफी खुश हुए और कई प्यारे-प्यारे कमेंट्स भी किए. वीडियो में परिवार को पहाड़ियों में आनंद लेते हुए दिखाया गया है. शाहिद और ईशान ने तीरंदाजी में भी हाथ आजमाया, जिसके बाद उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ नृत्य भी किए. वीडियो में शाहिद की मां, नीलिमा अजीम और मीरा की मां को एक संगीत सत्र के दौरान बॉन्डिंग करते हुए भी दिखाया गया है.
मीरा राजपूत और शाहिद कपूर साल 2015 में शादी के बंधन में बंधे. उनके दो बच्चे हैं - मिशा और ज़ैन कपूर. बात शाहिद के वर्क फ्रंट की करें तो शाहिद को आखिरी बार अली अब्बास ज़फर की 'ब्लडी डैडी' में देखा गया था. वह अगली बार रोशन एंड्रयूज की फिल्म 'देवा' में एक पुलिस वाले की भूमिका में नजर आएंगे.
ये भी देखिए: Kareena Kapoor और Saif Ali Khan बने ISPL में कोलकाता टीम के मालिक, जारी की गई स्टार मालिकों की सूची