फिल्म मेकर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म 'RRR' पिछले साल अक्टूबर से जापान में बिना रुके चल रही है. अब हाल में फिल्म ने जापान में 10 लाख दर्शक अपने नाम कर लिए हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह फिल्म देश में ऐसा करने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है. जापान के 44 शहरों और प्रान्तों में 209 स्क्रीनों और 31 आईमैक्स स्क्रीनों पर रिलीज़ की गई थी, इसके साथ ही फिल्म जापान में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म भी बन गई है.
राजामौली ने मंगलवार को ट्विटर पर जापान में दर्शकों को उनके प्यार के लिए धन्यवाद किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, 'मुझे जापानी फैंस से 10 लाख से अधिक हग्स मिले. धन्यवाद.'
बॉक्स ऑफिस इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'RRR' ने जापान में अब तक 80 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई कर ली है और उम्मीद की जा रही है कि इसके थिएटर रन के एंड तक ये 100 करोड़ क्लब के पार होगी. फिल्म ने जनवरी में जापान में थिएटर रन के 100 दिन पूरे किए थे.
ये भी देखिए: Aamir Khan जल्द ही एक्शन मूवी में नजर आएंगे, स्क्रिप्ट पर बनाए हैं नजर