ऑस्कर 2022 (Oscar Award 2022) समारोह में क्रिस रॉक (Chris Rock) को सबके सामने घूंसा मारने के बाद अब विल स्मिथ (Will Smith) ने सार्वजनिक तौर पर उनसे माफी मांगी है. स्मिथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर माफीनामा जारी किया. अपनी पोस्ट में स्मिथ ने लिखा - 'हिंसा किसी भी रूप में जहरीली और विनाशकारी होती है. कल रात के एकेडमी अवॉर्ड्स में मेरा व्यवहार अस्वीकार्य था. मेरे खर्चों पर मज़ाक करना मेरे काम का एक हिस्सा है, लेकिन जेडा की मेडिकल कंडीशन का मज़ाक उड़ाना मेरे बर्दाश्त के बाहर था और मैंने भावुक होकर रिएक्ट कर दिया.'
स्मिथ ने आगे लिखा 'मैं सार्वजनिक रूप से आपसे माफी मांगना चाहता हूं, क्रिस. मैंने लाइन क्रॉस कर दी, मैं गलत था. मैं शर्मिंदा हूं और मेरी हरकतें उस आदमी का संकेत नहीं थीं जो मैं बनना चाहता हूं. प्रेम और दया की दुनिया में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. मैं एकेडमी, शो के निर्माताओं, सभी उपस्थित लोगों और दुनिया भर में देखने वाले सभी लोगों से भी माफी मांगना चाहूंगा. मैं विलियम्स परिवार और मेरे राजा रिचर्ड परिवार से माफी मांगना चाहता हूं. मुझे इस बात का गहरा अफसोस है कि मेरे व्यवहार से इस खूबसूरत सफर में एक दाग लग गया. मैं इस पर काम कर रहा हूं और करूंगा'.
ये भी देखें :Ent wrap: कंगना के लॉकअप से रिहा हुए करणवीर बोहरा, RRR ने बनाए नए रिकॉर्ड, देखें मनोरंजन की बड़ी खबरें
समारोह के दौरान विल स्मिथ (Will Smith) उस वक्त गुस्से में आ गए थे , जब क्रिस रॉक ने विल स्मिथ की वाइफ जेडा पिंकेट के बालों पर कमेंट कर दिया. स्मिथ को गुस्सा आ गया वो मंच पर पहुंचे और उन्होंने क्रिस रॉक के मुंह पर मुक्का जड़ दिया.