Oscar: ऑस्कर सेरेमनी के दौरान हॉलीवुड (Hollywood) एक्टर विल स्मिथ (Will Smith) को कॉमेडियन क्रिस रॉक (Chris Rock) पर थप्पड़ मारना महंगा पड़ गया. विल स्मिथ 10 साल तक ऑस्कर में शामिल नहीं हो पाएंगे. अमेरिका के मशहूर कॉमेडियन क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने के चलते ये बैन लगाया गया. दरअसल इस बार के ऑस्कर पुरस्कार समारोह में विल स्मिथ ने अपनी पत्नी और एक्ट्रेस जैडा पिंकेट स्मिथ के खिलाफ अपमानजक टिप्पणी करने पर होस्ट क्रिस रॉक को स्टेज पर ही जोरदार थप्पड़ मार दिया था.
अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर्स ऑर्ट्स एंड साइंसेज की तरफ से कहा गया, '94वां ऑस्कर कई लोगों के जश्न मनाने के लिए था, जिन्होंने पिछले साल अविश्वसनीय काम किया. लेकिन इस दौरान विल स्मिथ द्वारा किए गए अस्वीकार्य व्यवहार ने इन पर पानी फेर दिया.'
ऑस्कर सेरेमनी के दौरान घटी इस घटना के बाद विल स्मिथ की लगातार आलोचना हो रही थी. हालांकि, बाद में अपने भाषण में विल रो पड़े थे और मंच पर क्रिस को थप्पड़ मारने के लिए सभी से माफी मांगी थी.
यह भी पढ़ें: थप्पड़ कांड के बाद Will Smith ने अकैडमी से दिया इस्तीफा, जारी किया भावुक कर देने वाला बयान!