आईपीएल 2023 अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है. चेन्नई सुपर किंग्स ने रिकॉर्ड 10वीं बार फाइनल में जगह बनाई है. अब सीएसके को फाइनल में भिड़ने वाली दूसरी टीम का इंतजार है, जिसका फैसला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच दूसरे क्वालीफायर मैच के बाद होगा.
अब बात करते हैं उन स्टार्स की जो 28 मई की शाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपनी परफॉर्मेंस से आग लगाएंगे. सबसे पहले बात करते है रैपर डिवाइन और मशहूर सिंगर जोनिता गांधी जो आईपीएल के आखिरी शाम शो के बीच में अपनी आवाज से जलवा बिखेरेंगे.
आईपीएल ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि आईपीएल 2023 की आखिरी शाम में कौन-कौन परफॉर्मन्स देगा. सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि फाइनल की शाम को रैपर किंग और डीजे न्यूक्लेया भी अपने परफॉर्मेंस से रंगीन बनाएंगे.
किंग और न्यूक्लेया के धांसू शो की शुरुआत फाइनल मैच के आगाज से पहले होगी. वहीं आईपीएल के ट्विटर पोस्ट के मुताबिक रणवीर सिंह और म्यूजिक कम्पोजर एआर रहमान के भी आईपीएल 2023 के समापन समारोह का हिस्सा बनने की उम्मीद है.
ये भी देखें : बिलेनियर Uday Kotak के बेटे Jay Kotak ने पूर्व फेमिना मिस इंडिया Aditi Arya संग सगाई पर लगाई मुहर