Jawan Prevue: फैंस का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया. मेकर्स ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मचअवेटेड फिल्म जवान का प्रीव्यू रिलीज कर दिया है. रिलीज होते ही ये वीडियो सोशल मीडिया परधूम मचा रहा है. 2 मिनट 15 सेकंड के प्रीव्यू वीडियो देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमें शाहरुख खान धूम मचाने वाले हैं. इसका सबसे बड़ा हाईलाइट फाइट सीक्वेंस होने वाला है.
वीडियो का स्टार्स टू एंड हर सीन दमदार है. एक्शन और किंग खान के स्वैग से भरपूर है. वीडियो की शुरुआत में शाहरुख मजेदार डायलॉग बोलते हैं- मैं कौन हूं, कौन नहीं, पता नहीं. इसमें फिल्म के सभी किरदारों की झलक दिखाई गई है. प्रीव्यू में दीपिका पादुकोण की झलक भी देखने को मिल रही है.
पावर पैक्ड एक्शन फिल्म में नयनतारा शाहरुख खान की लेडीलव के रोल में हैं. सान्या मल्होत्रा, प्रियमणि, सुनील ग्रोवर, विजय सेतुपथी अहम रोल में दिखेंगे. वीडियो में शाहरुख खान का अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है.
फिल्म को साउथ के निर्देशक एटली कुमार ने डायरेक्ट किया है. किंग खान की ये मूवी 7 सितंबर 2023 को रिलीज होगी. जवान एक पैन इंडिया फिल्म है. जो हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू में रिलीज की जाएगी.
ये भी देखें : Sooraj Pancholi कभी नहीं बनेंगे किसी भी रियलिटी शो का हिस्सा, Bigg Boss को लेकर कही यह बात