हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप ( Johnny Depp ) और एम्बर हर्ड ( Amber Heard ) के बीच चल रहे मुकदमे में जूरी का फैसला आ गया है. जूरी ने फैसला जॉनी डेप के पक्ष में सुनाया है. पूर्व दंपत्ति ने मानहानि के केस में एक-दूसरे पर हिंसा का आरोप लगाया था. जूरी ने फैसला बुधवार दोपहर 3 बजे (अमेरिकी समयनुसार) वर्जीनिया के फेयरफैक्स काउंटी सर्किट कोर्ट में पढ़ा.
Latest Hindi News: देश-दुनिया की बड़ी खबरें एक नजर में
हर्ड ने दावा किया था कि डेप ने अपनी शादी से पहले और बाद में उनके साथ बुरा बर्ताव किया था. जूरी ने हर्ड का पक्ष लिया और कहा कि डेप के वकील ने उन्हें बदनाम किया था और उनके दुर्व्यवहार के आरोपों को धोखा कहा था.
जूरी सदस्यों ने कहा कि डेप को हर्ज़ाने के रूप में एक करोड़ 50 लाख डॉलर ( 1 अरब 16 करोड़ रुपये ) मिलेंगे, जबकि हर्ड को 20 लाख डॉलर मिलने चाहिए.
डेप ने दिसंबर 2018 के ऑप-एड में फेयरफैक्स काउंटी सर्किट कोर्ट (Fairfax County Circuit Court) में मानहानि का मुकदमा दायर किया था. उन्होंने वाशिंगटन पोस्ट में हर्ड के एक आर्टिकल को लेकर मुकदमा किया था.
ये भी देखें- KK Death: सिंगर केके की मौत पर सवाल, बंद AC, ऑडिटोरियम में क्षमता से ज्यादा भीड़
इस मामले का पूरा ट्रायल Live कवर किया जाता था. अब जब फैसला जॉनी डेप के पक्ष में है तो ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि वह अपनी खोई हुई प्रतिष्ठा को फिर से हासिल कर सकेंगे. जॉनी डेप ने फिल्म 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन' में "कैप्टन जैक स्पैरो" की भूमिका निभाई थी और इसी वजह से उनकी फैन फॉलोइंग भी बुलंदी पर पहुंची.