एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने करियर में एक नए सफर की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. एक्ट्रेस मंडी लोकसभा सीट से जीत के बाद अपनी राजनीति करियर को हवा देने में लग गई हैं.
हाल में ही एक्ट्रेस ने दिल्ली जाने से पहले सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर की, जिसमें उन्होंने खुद को 'मंडी की सांसद' कहकर संबोधित किया. वहीं एक दूसरे तस्वीर में उन्होंने बताया कि उन्हें दिल्ली से बुलावा आया है. एक अन्य तस्वीर में वह दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले अपनी मां आशा रनौत से आर्शिवाद लेती देखी गई. उन्होंने दिल्ली जाने से पहले अपनी मां अलविदा कहती नजर आ रही हैं.
शेयर किए गए तस्वीर में एक्ट्रेस बैंगनी-गुलाबी साड़ी के साथ बैंगनी ब्लाउज और काले रंग के गॉगल्स में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. कंगना अब सक्रिय राजनीति में आ चुकी हैं. वो हिमाचल की मंडी सीट से सांसद चुनी गई हैं.
बता दें कि कंगना ने मंडी में अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह को 74,755 वोटों से हराया. उन्होंने विक्रमादित्य को मिले 462,267 वोटों के मुकाबले 537,002 वोट हासिल किए. 2024 के लोकसभा चुनावों में कंगना ने राजनेता के रूप में अपना पहला चुनाव लड़ा. उन्हें मार्च 2024 में मंडी से भाजपा उम्मीदवार घोषित किया गया था.
बात कंगना की फिल्मी वर्क फ्रंट की करें तो, एक्ट्रेस जल्द ही अपनी मच अवेटेड फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म को एक्ट्रेस के होम प्रोडक्शन मणिकर्णिका फिल्म्स ने बनाया है. फिल्म में कंगना पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में दिखाई देंगी. फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक लीड रोल में हैं.
ये भी देखिए: Red Chillies Entertainment के नाम पर हो रही है ठगी, शाहरुख खान ने जारी की ऑफिशियल नोटिस