फिल्म मेकर और एक्टर आमिर खान की दूसरी पूर्व पत्नी किरण राव ने अपने परिवार को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने खुलासा किया कि तलाक के बाद भी पहली पत्नी रीना दत्ता ने कभी भी आमिर खान को नहीं छोड़ा था. उन्होंने ये भी बताया कि उनकी शादी सबसे अच्छे परिवारों में से एक में हुई और वह अपनी सास जीनत हुसैन से बेहद प्यार करती हैं.
ज़ूम के साथ बातचीत में किरण ने कहा कि, मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मैंने सचमुच एक परिवार से शादी की, और जिस परिवार से मैं प्यार करती हूं, मैं उनसे प्यार करना जारी रखूंगी. किरण ने बताया कि 2002 में आमिर से तलाक के बाद भी रीना दत्ता उनके जीवन का हिस्सा बनी रहीं. इसके सात उन्होंने रीना को अपनी प्यारी दोस्त बताते हुए कहा कि वह उनसे बेहद प्यार करती हैं.
बता दें कि आमिर खान ने साल 1986 में रीना दत्ता से शादी की थी. कपल के दो बच्चे हैं, आइरा खान और जुनैद.आमिर ने शादी के 16 साल बाद रीना को तलाक दे दिया था. इसके बाद उन्होंने किरण राव से साल 2005 में शादी की थी, फिर कपल ने शादी के पंद्रह साल बाद 2021 में तलाक का फैसला लिया. उनका एक बेटा आजाद भी है. दोनों तलाक के बाद भी एक-दूसरे के साथ काम करते हैं और अभी भी इनकी बॉन्डिंग अच्छी है.
ये भी देखिए: BMCM: 'वल्लाह हबीबी' पर मानुषी छिल्लर संग अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ ने किया डांस, वीडियो देख झूम उठेगा दिल