'Kushi Song 'Tu Meri Roja' release: एक्टर विजय देवरकोंडा आज अपना 34 वां जन्मदिन (Vijay Deverakonda birthday) मना रहे हैं. उनके इस खास दिन पर, 'कुशी' के निर्माताओं ने फिल्म का पहला गाना 'तू मेरी रोजा' रिलीज किया. इस लव ट्रैक में विजय और सामंथा की खूबसूरत केमिस्ट्री को दिखाया गया है. रोमांटिक नंबर को रकीब आलम ने लिखा है और जावेद अली ने गाया है. संगीत हेशम अब्दुल वहाब ने दिया है.
'लाइगर' स्टार ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर बताया कि वो फैंस के साथ अपना बर्थडे नहीं मना पाएंगे क्योंकि वह अपनी आगामी प्रोजेक्ट की शूटिंग में व्यस्त हैं. उन्होंने अपने फैंस के लिए बर्थडे पर दिए तीन सरप्राइज के बारे में भी बताया. 1. उनके बर्थडे का ट्रक प्रमुख शहरों में उनके फैंस को मुफ्त में आइसक्रीम बांटेगा 2. उनका ब्रांड राउडी 60% तक की छूट देगा 3. 'कुशी' का पहला ट्रैक तू मेरी रोजा' रिलीज होगा.
विजय ने लिखा, 'गुड मॉर्निंग. मैं शूटिंग पर बाहर हूं इसलिए आप सभी के साथ जश्न मनाने के लिए कुछ चीजें प्लान की हैं. 1. देवरकोंडा बर्थडे ट्रक हैदराबाद, विजाग, चेन्नई, बैंगलोर, मुंबई, पुणे और दिल्ली में अगर आप इन ट्रकों को कहीं भी देखते हैं. आइसक्रीम सभी के लिए फ्री है. 2. आप सभी मुझे इतना प्यार देते हैं. तो यहां मेरे और #राउडी की ओर से कुछ है. राउडी बर्थडे बैश सेल! उन सभी के लिए जो राउडी के एक टुकड़े पर अपना हाथ रखना चाहते हैं. स्टॉक बिकने से पहले इसे ले लें. 3. कुशी का एक खूबसूरत गाना.
शिव निर्वाण के डायरेक्शन में बनी 'कुशी' 1 सितंबर, 2023 को तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
ये भी देखें : The Kerala Story: मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, फिल्म को देशभर में बैन करने की उठी मांग