महान गायिका लता मंगेशकर का गायन में कोई मुकाबला नहीं था. भले ही लता मंगेशकर हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके सदाबहार गाने हमेशा हमारे दिलों के करीब रहेंगे। उन्होंने हमेशा अपनी मधुर आवाज से हमें मंत्रमुग्ध किया. उनका इंस्टाग्राम उनकी यात्रा के कुछ सबसे महाकाव्य रत्नों की तिजोरी है. तो चलिए नजर डालतें हैं उनकी अनदेखी तस्वीरों पर.
1. लता ने नवयुग चित्रपट की मराठी फिल्म 'पहिली मंगला-गौर' (1942) से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था. उन्होंने फिल्म में एक गाना भी गाया था जिसे दादा चांडेकर ने संगीतबद्ध किया था.
2. गायक मीना कपूर और गीता दत्त के साथ लता मंगेशकर की एक रेयर तस्वीर जो 1940 के दशक की है.
3. लता अनिल बिस्वास, नौशाद अली, एसडी बर्मन जैसे संगीतकारों के साथ अपने काम के लिए जानी जाती थीं.
4. लता मंगेशकर और संगीतकार अनिल बिस्वास की एक अनसीन तस्वीर.
5. देव आनंद, राज कपूर, लता मंगेशकर और दिलीप कुमार कैमरे को पोज देते हुए
6. लता मंगेशकर की फॅमिली फोटो। इस पिक्चर में उनकी बहनें उषा और आशा, भाई हृदयनाथ, आशा के बेटे आनंद के साथ मां, बहन मीना, आशा की बेटी वर्षा और उनका बेटा हेमंत है.
7. लता मंगेशकर के 91वें जन्मदिन पर आशा भोंसले ने पुराने दिनों की एक पुरानी तस्वीर शेयर की थी.
ये भी देखें - Lata Mangeshkar Death: जब दिलीप कुमार की बात से खफा हो गई थीं लता, नहीं की 13 साल एक-दूसरे बात
8. लता मंगेशकर की बचपन की फोटो। इस पिक्चर में वो अपने भाई हृदयनाथ मंगेशकर के साथ है.
9. भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर लता दीदी ने उनके साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की.
10. लता ने अपने इंस्टा हैंडल पर अपने दो प्यारे डॉग्स, 'गुड्डू और बुद्ध' के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की.
ये भी देखें - Lata Mangeshkar Tribute : 'ऐ मेरे वतन के लोगों ' से 'पिया तोसे नैना' तक, स्वर कोकिला के यादगार गीत