Mahesh Babu's father and Superstar Krishna passes away: साउथ एक्टर महेश बाबू के पिता और सुपरस्टार कृष्णा घट्टामनेनी (Ghattamaneni Krishna) का निधन का निधन हो गया. सुपरस्टार ने 79 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. कृष्णा घट्टामनेनी जाने माने तेलुगू एक्टर थे. उन्हें सुपरस्टार कृष्णा के नाम से जाना जाता था. सुपरस्टार कृष्णा के निधन की खबर सुनते ही फैंस इमोशनल हो गए हैं. सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स टॉलीवुड के दिग्गज स्टार को नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
कृष्णा घट्टामनेनी को 13 नवंबर की रात को हार्ट अटैक के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां हैदराबाद के प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार सुबह 4 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कृष्णा घट्टामनेनी के निधन पर शोक जताया है. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने भी दिग्गज एक्टर निधन पर दुख जताया है.
उनकी पत्नी और महेश बाबू की मां इंदिरा देवी का इसी साल सितंबर में निधन हो गया था. उनके बड़े बेटे रमेश बाबू का जनवरी में निधन हो गया था.
कृष्णा ने अपने करियर की शुरुआत 1960 के दशक में की थी और उन्होंने करीब 350 फिल्मों में काम किया है. वह एक सफल निर्देशक और निर्माता भी थे. उन्हें 2009 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था. वह कांग्रेस में भी शामिल हुए थे और 1980 के दशक में सांसद बने थे. लेकिन पूर्व पीएम राजीव गांधी की मृत्यु के बाद उन्होंने राजनीति छोड़ दी थी.
ये भी देखें : Salman Khan से लेकर Justin Bieber तक इन स्टार्स ने अपनी बीमारी के बारे में खुलकर की बात