एक्ट्रेस मिंडी कलिंग (Mindy Kaling) डिजाइनर गौरव गुप्ता की स्कल्प्चर ऑउटफिट में मेट गाला 2024 में हिस्सा बनीं. जैसे ही ग्रैंड इवेंट से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं, लोगों ने उनके ऑउटफिट को बॉलीवुड स्टार ऐश्वर्या राय बच्चन की आउटफिट से कम्पेयर किया. जो ऐश्वर्या ने 2022 में 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहनी थी.
शैंपेन कलर में मिंडी कलिंग के गाउन मिंडी कलिंग बेहद खूबसूरत नजर आईं. लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स के मुताबिक कलिंग और कान्स में ऐश्वर्या के पहने गाउन में काफी समनताएं देखने को मिली. इस इवेंट में मिंडी कलिंग ने अपने ड्रेस का नाम बताते हुए कहा, 'इस ड्रेस का नाम 'द मेल्टिंग फ्लावर ऑफ टाइम' है... इसमें एक कली और एक खिलता हुआ फूल दिखाया गया है जो अब मुरझा रहा है.'
एक्ट्रेस और राइटर के गाउन में बड़ा फूल और एक लंबा केप था, जिसे उनके डिजाइनर गौरव गुप्ता ने डिज़ाइन किया है. हालांकि कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कलिंग और ऐश्वर्या की तस्वीरें शेयर करते हुए उनके गाउन की समानताओं की एक झलक दिखाई है.
एक एक्स यूजर ने लिखा, 'मैं सोच रहा हूं कि मैंने यह डिज़ाइन पहले कहां देखा था... ओह, यह ऐश है, कान्स से हमारी ऐश.' एक अन्य ने कहा, 'कलिंग खूबसूरत दिखती हैं लेकिन कान्स में ऐश्वर्या ने जो पहना था, उससे उनका लुक थोड़ा अलग हो सकता था.' एक कॉमेंट्स यह भी लिखा, 'मिंडी! आप थीम पर क्यों नहीं हैं! आप अच्छी दिखती हैं लेकिन फिर भी... कई लोग इस लुक को पहले ही आज़मा चुके हैं.'
ये भी देखें : Met Gala 2024 में Alia Bhatt की शानदार दूसरी अपीरियंस, हैंडमेड साड़ी पहनकर एक्ट्रेस ने बिखेरा जलवा