अजय देवगन (Ajay Devgn) को 68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स (68th National Film Award) के लिए चुने जाने पर फिल्म 'तन्हाजी-द अनसंग वॉरियर' के निर्देशक ओम राउत (Om Raut) ने खूब बधाई दी हैं.
ओम ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया हैं, जिसमें वो अजय देवगन को 68वां नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीतने की बधाई दे रहे हैं.
उन्होंने कहा कि यह टीम के लिए बेहद गर्व और खुशी का पल है. अजय सच्चे तानाजी थे. आगे कहते हैं, नचिकेत बर्वे और महेश शेरला को फिल्म के लिए बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर का पुरस्कार जीतने पर बधाई. इस पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हें.
वहीं अक्षय कुमार ने अपने ट्वीटर हेंडल के जरिए सूर्यो को बधाई देते हुए लिखा, 'सोरारई पोटरू' ने नेशनल फिल्म अवॉर्ड में अपने नाम किया है. मेरे भाई सूर्या को बधाई, मेरी डायरेक्टर शुधा कोंगरा को भी बहुत बधाई. मैं इस आइकॉ़निक फिल्म का हिस्सा बनने पर बेहद खुश हूं.
68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के विजाताओं का ऐलान नई दिल्ली में किया गया हैं. ये अवॉर्ड साल 2020 के लिए दिए गए हैं. बता दें अवॉर्ड का ऐलान जूरी मेंबर धरम गुलाटी ने किया हैं. ये अवॉर्ड साल के आखिरी में दिए जाएंगे.
ये भी देखें: 68th National Film Awards का ऐलान, Ajay-Suriya बेस्ट ऐक्टर-Manoj Muntashir बेस्ट गीतकार