शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) अब एक उद्योगपति बन गए हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर बताया कि वह डीयेवोल (D'Yavol) ब्रांड के तहत भारत में लक्जरी लाइफस्टाइल से जुड़ी चीजें लॉन्च करने जा रहे हैं.
आर्यन खान ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'इस लाइफस्टाइल लग्जरी कलेक्टिव के कॉन्सेप्ट को करीब 5 साल हो चुके हैं. डीयेवोल आखिरकार यहां है.'
आर्यन के पोस्ट का कमेंट सेक्शन अब बधाई संदेशों से भर गया है. शाहरुख और गौरी के लंबे समय से दोस्त रहे फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने लिखा- 'सुपर'.
पिछले हफ्ते, आर्यन ने SRK और गौरी के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के साथ अपना पहला प्रोजेक्ट पूरा किया. बतौर निर्देशक आर्यन कैमरे के पीछे नजर आएंगे. आर्यन ने बताया था कि वो अपनी पहली स्क्रिप्ट पूरी कर चुके हैं.
बता दें कि, दुनिया की सबसे बड़ी शराब कंपनी AB InBev की भारतीय यूनिट ने बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ साझेदारी की है. 2019 में, डेविड लेटरमैन के शो में, शाहरुख ने खुलासा किया था कि उनके बेटे आर्यन के पास करियर के रूप में एक्टिंग करने का कोई प्लान नहीं है. शाहरुख ने कहा, 'आर्यन में वह नहीं है जो एक एक्टर, बनने के लिए चाहिए और वह भी इस बात को महसूस करता है लेकिन वह एक अच्छा लेखक है. मुझे लगता है कि एक्टर बनने की इच्छा अंदर से आनी चाहिए.'
शाहरुख खान ने 1991 में गौरी खान से शादी की थी. वे बेटे आर्यन, अबराम और बेटी सुहाना के माता-पिता हैं.
ये भी देखें- Dev Joshi ने dearmoon project का हिस्सा बनने पर जताई खुशी, 'चमत्कार होते हैं और कभी भी हो जाते हैं'