'Darlings' Twitter review: आलिया भट्ट (Alia Bhatt), शेफाली शाह (Shefali Shah), विजय वर्मा (Vijay Varma) और रोशन मैथ्यू (Roshan Mathew) स्टारर 'डार्लिंग्स' आखिरकार नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. डार्क कॉमेडी आलिया का पहला प्रोडक्शन वेंचर है जिस उन्होंने शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के साथ मिल कर बनाया है.
'डार्लिंग्स' एक घरेलू हिंसा से बचने वाली बदरुनिसा शेख की कहानी है, जो अपनी मां की मदद से अपने पति का अपहरण कर लेती है, ताकि उसकी पिटाई का बदला लिया जा सके.
फिल्म की रिलीज़ से पहले, ट्विटर पर 'बॉयकॉट आलिया भट्ट' ट्रेंड कर रहा था क्योंकि लोगों को लग रहा था कि ये फिल्म घरेलू हिंसा को बढ़ावा देने वाली है. हालांकि, इसे यूजर्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है.
आइये फिल्म को लेकर किए गए ट्वीट्स पर एक नजर डालते हैं. आलिया भट्ट की अगुवाई वाली फिल्म की ट्वीटर पर फैंस ने काफी तारीफ की है.
एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि 'डार्लिंग्स' इस साल की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. एक अन्य यूजर ने कहा कि जिन लोगों को इस फिल्म से दिक्कत थी और उन्होंने इसे गलत बताया, उन्हें यह फिल्म देखनी चाहिए. यूजर ने आगे लिखा कि यह कहानी के दोनों पक्षों को दर्शाने वाली एक अद्भुत फिल्म है.
एक शख्स ने यह भी कहा कि वह पूरी तरह से 'डार्लिंग्स' से प्यार करता है और इसे फिर से देख सकता है, जबकि दूसरे ने लिखा कि फिल्म 'सशक्त, मुक्ति और प्रासंगिक' है.
कुछ ट्विटर यूजर्स को लगता है कि फिल्म को ज्यादा हाईप किया गया है. एक यूजर ने यह भी लिखा कि फिल्म के बारे में एकमात्र अच्छी बात यह थी कि यह अंत में समाप्त होती है.
'डार्लिंग्स' का निर्देशन नवोदित जसमीत के रीन ने किया है, जिन्होंने परवेज शेख के साथ कहानी भी लिखी है.
ये भी देखें : Tere Vich Rab Disda Song Out: ब्रेकअप के बाद Shamita-Raqesh की दिखी केमिस्ट्री, पुराने दिन आए याद