कास्ट: अमिताभ बच्चन, अंकुश गेडम, आकाश ठोसर, रिंकू राजगुरु, सायली पाटिल
निर्देशक: नागराज मंजुले
रेटिंग: 4/5
फिल्म 'सैराट', जो कि चर्चित एवं लोकप्रिय फिल्म रही, उसके बाद एक बार फिर लौट आए हैं निर्देशक नागराज मंजुले (Nagraj Manjule). मंजुले आत्मविश्लेषण और प्रेरणा की गुत्थी संभाले एक और फिल्म 'झुंड' (Jhund) के साथ दर्शकों के बीच आ चुके हैं. फिल्म 'झुंड' में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा है, जो NGO स्लम सॉकर के फाउंडर विजय बरसे (Vijay Barse, founder of NGO Slum Soccer) के जीवन पर आधारित है.
एक रिटायर्ड स्कूल टीचर के किरदार में बिग बी फुटबॉल के खेल से वंचित बच्चों को शामिल करके उनके जीवन को बदलने का प्रयास करते हैं. उनका मानना है कि खेल एक ऐसी शक्ति है जो इन बच्चों का अपराधों और डिस्ट्रक्शंस से बचाव करेगा. इस प्रयास में, बिग बी को न केवल समाज की तमाम रुकावटें, बच्चों की काहिलता और फिल्म के विवादी क्लाइमेक्स की तरफ बढ़ने से पहले और भी बहुत कुछ का सामना करना पड़ता है.
यंग एक्टर्स का प्रदर्शन शानदार के साथ जानदार रहा है. हालांकि दूसरा भाग कई मुद्दों और चुनौतियों से संबंधित है, जो फिल्म की रफ़्तार को कम करता है. आखिर में यह फिल्म न केवल आपको हंसाती है, बल्कि आपके चेहरे पर मुस्कान के साथ सहानुभूति-समानुभूति देती है और एक ऐसे विषय पर प्रकाश डालती है जिसके बारे में हम सभी जानते हैं लेकिन शायद ही कभी इस पर विचार करते हैं.
ये भी देखें : अमिताभ बच्चन की फिल्म 'Jhund ' का ट्रेलर हुआ रिलीज, गली-गली से चुनकर नेशनल फुटबॉल टीम बनाने निकले Big B
सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ऐसे अवतार में पहली बार देखे गए हैं, जो बच्चों को मोटीवेट के साथ ही उनके जीवन को निसंदेह रूप से प्रभावित करने वाले कोच हैं. और कहना पड़ेगा हमेशा कि तरह बिग बी जबरदस्त रहे. बिग बी का पात्र फिल्म को शानदार बनाने में कामयाब रहा है, तो यंग एक्टर्स का प्रदर्शन फिल्म में जान डाल रहा है. अजय-अतुल (Ajay-Atul) का म्यूजिक प्रभावशाली है खासकर 'लफ्दा ज़ला' (Lafda Zala) और 'आया ये झुंड है' (Aaya Ye Jhund Hai). फिल्म के डायलॉग्स कि बात करें तो वे भी विश्वसनीय और प्रभावशाली हैं.
लंबी फिल्म होने के बावजूद झुंड अपने प्रयासों, इरादे और ईमानदार चित्रण के लिए एक्स्ट्रा पॉइंट्स कमाती है. फिल्म का हर करैक्टर अपने पेश किए गए हिस्से पर खरा उतरा है. नागराज मंजुले और अमिताभ बच्चन की ये प्रेरक फिल्म को वीकेंड पर अपने नजदीकी सिनेमाघरों में जरूर देखें.
ये भी देखें : Amitabh Bachchan की फिल्म 'Jhund' का टाइटल ट्रैक रिलीज, देखें वीडियो