'द आर्चीज' की अपकमिंग हिंदी फिल्म आखिरकार 7 नंवबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. इस फिल्म से सुहाना खान (Suhana Khan) , खुशी कपूर (Khushi Kapoor) और अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) जैसे स्टारकिड्स बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं. इस फिल्म के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर रिव्यू (Movie Review) आने लगे हैं. डायरेक्टर एटली (Atlee) ने इस फिल्म को काफी पसंद किया है. तो चलिए देखते हैं कि फिल्म को लेकर क्रिटिक्स और दर्शकों की क्या राय है.
एक क्रिटिक ने लिखा कि ये फिल्म एंटरटेनमेंट करती है साथ ही दर्शको की पुरानी यादें ताजा कराती है. एक और क्रिटिक ने लिखा कि ये फिल्म देखने लायक है जोया ने अपनी काबिलियत को साबित किया है. दर्शक पसंद करेंगे. वहीं के यूजर ने सुहाना की आंखों की तारीफ की है.
इसके अलावा कुछ लोगों को ये फिल्म पसंद नही आई है. एक यूजर ने लिखा, मुझे फिल्म बेकार लगी, अबतक का जोया का सबसे फीका काम. वही एक यूजर ने लिखा, आर्चीज को अच्छे रिव्यू के लिए भुगतान किया गया है. तो एक ने फिल्म को 2.4 रेटिंग दी.
बता दें कि ये फिल्म अमेरिकी कॉमिक बुक सीरीज से प्रेरित है. इस फिल्म में लीड में सात स्टार्स हैं, जोकि मिहिर आहूजा, अदिति सहगल, खुशी कपूर , सुहाना खान, अगस्त्य नंदा, वेदांग रैना, और युवराज मेंडा शामिल हैं.
इस फिल्म की बीती रात प्रीमियर इवेंट रखा गया था जिसमें अमिताभ बच्चन का परिवार , शाहरुख खान का परिवार, बोनी कपूर का परिवार शामिल हुआ था. वहीं इस स्क्रीनिंग में खुशी कपूर में अपनी मां श्रीदेवी का 10 साल पुराना गाउन पहना था.
ये भी देखें: Fighter Teaser: इस दिन आएगा Hrithik Roshan और Deepika Padukone की फिल्म का टीजर