टॉलीवुड की मशहूर फिल्म 'राधे श्याम' 11 मार्च, शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. 'बाहुबली' की शानदार सफलता के बाद, लगभग ढाई साल बाद अपने पसंदीदा एक्टर प्रभास की बड़े पर्दे पर वापसी देखने के लिए सभी फैंस बेहद एक्साइटेड थे.
राधा कृष्ण कुमार के निर्देशन में बनी 'राधे श्याम' एक पीरियड एक्शन ड्रामा है, जो 1970 के दशक को देखते हुए बनी है. फिल्म में प्रभास और पूजा हेगड़े मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म एक ऐसे युवक की कहानी है जो हाथ की लकीरों में लोगों का भविष्य देखता है और अपनी प्रेम कहानी को भी. इसी में वह संघर्ष करता है.
यह फिल्म टी-सीरीज और यूवी क्रिएशंस के जरिए ₹350 करोड़ के भारी बजट में बनाई गई है.
थिएटर्स रिलीज़ के साथ ही फिल्म ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया. प्रभास के फैंस ने फिल्म के लिए तारीफों के पुल बांधे, वहीं कई ऐसे भी रहे जिनका कहना था कि 'अगर आप एक्सपेक्टेशन के बिना मूवी देखने जाते हैं, तो आपको 'राधे श्याम' देखने का मजा आएगा.
ये भी देखें : Radhe Shyam New Trailer :'राधे श्याम' का नया ट्रेलर आउट, प्यार और किस्मत के बीच देखने को मिलेगी जंग