Kaala Bhairava apologises: ऑस्कर विनर सॉन्ग 'नाटू नाटू' के सिंगर काल भैरव ने अपने ही एक ट्वीट को शेयर कर माफी मांगी है. सिंगर ने अपने पुराने पोस्ट को फिर से शेयर कर सफाई दी और 'RRR' स्टार राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Junior NTR) से माफी मांगी और कहा कि मेरी बात को गलत तरीके पेश किया जा रहा है.
अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा- 'मुझे कोई संदेह नहीं है कि तारक अन्ना और चरण अन्ना ही नाटू नाटू और आरआरआर की सफलता का कारण हैं. मैं सिर्फ इस बारे में बात कर रहा था कि अकादमी के मंच प्रदर्शन के लिए मुझे मौका दिलाने में किसने मेरी मदद की और कुछ नहीं. मैं देख सकता हूं कि इसे गलत तरीके से पेश किया गया था और इसके लिए मैं अपने शब्दों के चयन के लिए ईमानदारी से माफी मांगता हूं.'
दरअसल बीते दिनों काल भैरव ने 'नाटू नाटू' गाने की ऑस्कर की जीत के बाद एक पोस्ट शेयर किया, जिसपर उन्हें यूजर्स की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था, क्योंकि उस पोस्ट में उन्होंने फिल्म के एक्टर जूनियर एनटीआर और राम चरण का नाम मेंशन नहीं किया था.
ये भी देखें : Divya Agarwal के इंस्टाग्राम पर काम मांगने के बाद Anurag Kashyap ने किया रिप्लाई, कहा- भविष्य में अगर...