Oscar Nominations 2023: आज भारत के लिए बड़ा दिन है. एसएस राजामौली की फिल्म RRR का जलवा ऑस्कर नॉमिनेशन में भी बरकरार है. फिल्म का गाना 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर्स अवॉर्ड 2023 में नॉमिनेट हो चुका है. इस गाने ने हाल ही में क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड और गोल्डन ग्लोब्स अवार्ड जीता. गाने को एमएम कीरावनी ने कंपोज़ किया है. जूनियर एनटीआर और राम चरण पर फिल्मा या गया ये गाना एनर्जी से भरपूर है.
नॉमिनेट किए जाने के बाद 'RRR' के आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर पोस्ट शेयर किया गया. जिसमें लिखा कि 'हमने इतिहास रच दिया. ये सौभाग्य और गर्व की बात है कि NaatuNaatu को 95वें अकादमी पुरस्कारों में बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग के लिए नामांकित किया गया है.
इसके अलावा शौनक सेन की डॉक्यूमेंट्री फीचर ऑल दैट ब्रीथ्स (All That Breaths) को भी डॉक्यूमेंट्री कैटेगरी में नॉमिनेट हुई है और नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री द एलिफेंट व्हिस्परर्स (The Elephant Whisperers) शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री कैटेगरी में नॉमिनेट हुई है. SS. Rajamouli की RRR भी बेस्ट फिल्म नॉमिनेशन की रेस में थी लेकिन नाकाम रही.