नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) के दुबई (Dubai) वाले घर पर काम करने वाली नौकरानी सपना ने घर में फंसे होने की जानकारी देते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं.
सपना ने रोते हुए एक वीडियो बनाया है जिसको नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया सिद्दीकी के वकील रिजवान सिद्दीकी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
ये भी देखें: जिम में महिला के साथ कर रहा था जबरदस्ती, युवक की जमकर हो गई पिटाई
रिजवान सिद्दीकी ने भारत सरकार के अधिकारियों से दुबई में कैद सपना को छुड़ाने की मांग की है.वीडियो में सपना कहती नजर आ रही है,
'मैं सपना बात कर रही हूं. मैं नवाजुद्दीन सर के घर पर फंस गई हूं. मैडम के जाने के बाद सर ने मुझे वीजा लगाकर दिया था. मेरी सैलरी से वीजा का पैसा काट रहे हैं.
दो महीने से मुझे सैलरी नहीं मिली है. उसकी वजह से मुझे बहुत प्रॉब्लम हो रही है. दीदी अभी गई हैं, उन्हें भी बहुत प्रॉब्लम हो रही थी. उन्हें भी इंडिया नहीं जाने दे रहे थे. वो भी बहुत मुश्किल से इंडिया पहुंची हैं.
ये भी देखें: नासिक में दिखा अनोखा नजारा! एक ही कुएं में गिरी बिल्ली और तेंदुआ, देखें VIDEO
अभी मैं यहां पर अकेली हूं. मेरे पास खान तक के पैसे नहीं है. मैं आपसे रिक्वेस्ट करती हूं कि मुझे यहां से निकालों और मुझे मेरी सैलरी चाहिए. मुझे अपने घर जाना है इंडिया.
मुझे जाने के लिए टिकट चाहिए और सैलरी चाहिए. मैं आपके सामने यही रिएक्वेस्ट करती हूं'.