Onam Festival 2022 : 'Cold Case' से लेकर 'Drishyam 2' तक इन मलयालम फिल्मों ने मचाई धूम

Updated : Sep 12, 2022 16:03
|
Editorji News Desk

एक समय था जब हमें साउथ इंडस्ट्री की फिल्मों को देखने के लिए हिंदी डब का इन्तजार करना पड़ता था. लेकिन अब पैन इंडिया फिल्मों ने हमारी मुश्किलों को आसान बना दिया जो पांच भाषाओं में रिलीज होती है. इस ओनम फेस्टिवल के खास मौके पर हम बताएंगे उन मलायम फिल्मों के बारें में जो बेहतरीन और मजेदार हैं.

तो इस ओणम पर देखें ये पांच फ़िल्में.

'दृशयम 2'

कुमार मंगत के निर्देशन में बनी फिल्म 'दृशयम 2' में छह साल बाद की कहानी को दिखाया गया हैं. किस तरह से केबल ऑपरेटर जॉर्ज कुट्टी यानी एक्टर मोहनलाल अपनी बेटी के हाथों गलती से हुए जुर्म को छुपाता हैं. लेकिन एक दिन लाश मिल जाने पर एक बार फिर पुलिस केस को रीओपन करती हैं और यहीं से शुरू हो जाती है परिवार को बचाने की कहानी. फिल्म में जॉर्ज कुट्टी के दिमागी खेल को फैंस ने खूब पसंद किया हैं. इस फिल्म को दर्शक अमेज़ॉन प्राइम पर देख सकते हैं.

'कोल्ड केस'

अमेज़ॉन प्राइम पर फिल्म 'कोल्ड केस' एक क्राइम इन्वेस्टिगेशन स्टोरी की हाइब्रिड जॉनर की फिल्म है. जिसमें सस्पेंस और हॉरर दोनों शामिल हैं. इस का निर्देशन तनु बलक ने किया है. वहीं इसमें एक्टर पृथ्वीराज ने एसीपी की भूमिका निभाई हैं. फिल्म की शुरुआत, एक झील के किनारे से शुरू होती हैं. जहां झील किनारे मछली पकड़ रहें एक आदमी को एक बैग में लाश मिलती है. इसके बाद कहानी घूमती है कि कैसे एसीपी मामले की जांच करता है और हत्यारें का पता करता हैं.

'ट्रांस'

साल 2020 में आई साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म 'ट्रांस' में साउथ अभिनेता फहद फासिल मुख्य किरदार में हैं. जिन्हें ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा द राइज' में पुलिस के किरदार में देखा गया था. फिल्म 'ट्रांस' मोटिवेशनल स्पीकर विजु प्रसाद की जिंदगी की कहानी पर आधारित है. जिसे एक कॉर्पोरेट द्वारा पादरी और चमत्कार-कार्यकर्ता बनने के लिए काम पर रखा जाता है. लेकिन एक लाइव स्टंट के दौरान उसका पूरा मैजिक संदेह के घेरे में आ जाता हैं.

'द ग्रेट किचन' 

जो बेबी के निर्देशन में बनी फेमिनिज्म फिल्म 'द ग्रेट किचन' में एक ऐसी महिला की कहानी दिखाई है जो रसोई संभालते हुए एक अच्छी महिला और पत्नी बनने की कोशिश करती हैं. फिल्म में न्यूली मैरिड वुमन (निमिषा सजायन) जो अपने पति (संजय वंजारमूद) के घर में एडजस्ट होने की कोशिश करते हुए थक जाती है और अंत में उसे छोड़ कर एक स्कूल में डांस टीचर बन जाती है. फिल्म में आगे क्या होगा इसके लिए अमेज़ॉन पर जरूर देखें 'द ग्रेट किचन'

'जन गण मन'

फिल्म 'जन गण मन' 2022 भारतीय मलयालम भाषा कानूनी थ्रिलर फिल्म जिसे डिजो जोस एंटनी ने डायरेक्ट किया है. इसमें मुख्य किरदार में पृथ्वीराज सुकुमारन है. फिल्म की कहानी रामनगर में सेंट्रल यूनिवर्सिटी के एक मजबूत और सामाजिक रूप से जिम्मेदार कॉलेज के प्रोफेसर सबा मरियम की हत्या हो जाती है. जिसके बाद स्टूडेंट्स विरोध प्रदर्शन करते है. जो सबा की मौत के लिए न्याय चाहते हैं. यह घटना पूरे देश में पुलिस की बर्बरता के खिलाफ जोरदार विरोध और प्रदर्शनों को उजागर करती है.

ये भी देखें : 'Brahmastra' के नए वीडियो ने फैंस को किया कन्फ्यूज, Karan Johar ने इंस्टाग्राम पर किया शेयर 

Fahadh FaasilCold CaseMohan LalOnam Festival 2022Drishyam 2

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब