एक समय था जब हमें साउथ इंडस्ट्री की फिल्मों को देखने के लिए हिंदी डब का इन्तजार करना पड़ता था. लेकिन अब पैन इंडिया फिल्मों ने हमारी मुश्किलों को आसान बना दिया जो पांच भाषाओं में रिलीज होती है. इस ओनम फेस्टिवल के खास मौके पर हम बताएंगे उन मलायम फिल्मों के बारें में जो बेहतरीन और मजेदार हैं.
कुमार मंगत के निर्देशन में बनी फिल्म 'दृशयम 2' में छह साल बाद की कहानी को दिखाया गया हैं. किस तरह से केबल ऑपरेटर जॉर्ज कुट्टी यानी एक्टर मोहनलाल अपनी बेटी के हाथों गलती से हुए जुर्म को छुपाता हैं. लेकिन एक दिन लाश मिल जाने पर एक बार फिर पुलिस केस को रीओपन करती हैं और यहीं से शुरू हो जाती है परिवार को बचाने की कहानी. फिल्म में जॉर्ज कुट्टी के दिमागी खेल को फैंस ने खूब पसंद किया हैं. इस फिल्म को दर्शक अमेज़ॉन प्राइम पर देख सकते हैं.
अमेज़ॉन प्राइम पर फिल्म 'कोल्ड केस' एक क्राइम इन्वेस्टिगेशन स्टोरी की हाइब्रिड जॉनर की फिल्म है. जिसमें सस्पेंस और हॉरर दोनों शामिल हैं. इस का निर्देशन तनु बलक ने किया है. वहीं इसमें एक्टर पृथ्वीराज ने एसीपी की भूमिका निभाई हैं. फिल्म की शुरुआत, एक झील के किनारे से शुरू होती हैं. जहां झील किनारे मछली पकड़ रहें एक आदमी को एक बैग में लाश मिलती है. इसके बाद कहानी घूमती है कि कैसे एसीपी मामले की जांच करता है और हत्यारें का पता करता हैं.
साल 2020 में आई साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म 'ट्रांस' में साउथ अभिनेता फहद फासिल मुख्य किरदार में हैं. जिन्हें ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा द राइज' में पुलिस के किरदार में देखा गया था. फिल्म 'ट्रांस' मोटिवेशनल स्पीकर विजु प्रसाद की जिंदगी की कहानी पर आधारित है. जिसे एक कॉर्पोरेट द्वारा पादरी और चमत्कार-कार्यकर्ता बनने के लिए काम पर रखा जाता है. लेकिन एक लाइव स्टंट के दौरान उसका पूरा मैजिक संदेह के घेरे में आ जाता हैं.
जो बेबी के निर्देशन में बनी फेमिनिज्म फिल्म 'द ग्रेट किचन' में एक ऐसी महिला की कहानी दिखाई है जो रसोई संभालते हुए एक अच्छी महिला और पत्नी बनने की कोशिश करती हैं. फिल्म में न्यूली मैरिड वुमन (निमिषा सजायन) जो अपने पति (संजय वंजारमूद) के घर में एडजस्ट होने की कोशिश करते हुए थक जाती है और अंत में उसे छोड़ कर एक स्कूल में डांस टीचर बन जाती है. फिल्म में आगे क्या होगा इसके लिए अमेज़ॉन पर जरूर देखें 'द ग्रेट किचन'
फिल्म 'जन गण मन' 2022 भारतीय मलयालम भाषा कानूनी थ्रिलर फिल्म जिसे डिजो जोस एंटनी ने डायरेक्ट किया है. इसमें मुख्य किरदार में पृथ्वीराज सुकुमारन है. फिल्म की कहानी रामनगर में सेंट्रल यूनिवर्सिटी के एक मजबूत और सामाजिक रूप से जिम्मेदार कॉलेज के प्रोफेसर सबा मरियम की हत्या हो जाती है. जिसके बाद स्टूडेंट्स विरोध प्रदर्शन करते है. जो सबा की मौत के लिए न्याय चाहते हैं. यह घटना पूरे देश में पुलिस की बर्बरता के खिलाफ जोरदार विरोध और प्रदर्शनों को उजागर करती है.
ये भी देखें : 'Brahmastra' के नए वीडियो ने फैंस को किया कन्फ्यूज, Karan Johar ने इंस्टाग्राम पर किया शेयर