Naatu-Naatu Song Won Oscars 2023: एसएस राजामौली की फिल्म 'RRR' के नाटू-नाटू गाने ने ऑस्कर अवॉर्ड जीत कर इतिहास रच दिया. 'नाटू नाटू' ने एक बार फिर से विदेश में भारत का नाम रोशन किया है. तो वहीं 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने भी बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट कैटेगरी अवॉर्ड जीत कर देश का नाम रोशन किया. इस ऐतिसाहिक जीत पर एसएस राजामौली और फिल्म आरआरआर की टीम को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है.
प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो शेयर करते हुए 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' और 'नाटू नाटू' को बधाई दी. वहीं कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर ऑस्कर की जीत के लिए दोनों फिल्मों की टीम को बधाई दी, साथ ही एक्ट्रेस ने दीपिका पादुकोण की भी तारीफ की.
फिल्म 'RRR' का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी ऑस्कर में भारतीय फिल्मों की इस कामयाबी पर खुशी जताई. एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी पर वीडियो शेयर कर उन्हें बधाई दी.
साउथ फिल्मों के सुपर स्टार और एक्टर राम चरण के पिता चिरंजीवी भी 'RRR' की जीत पर खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. एक्टर ने ट्वीट कर दोनों फिल्मों की टीम को बधाइयां दीं.
इसके अलवा एक्टर विक्की कौशल और सामंथा रुथ प्रभु समेत कई स्टार्स ने सोशल मीडिया के जरिए दोनों की टीम को बधाई दी.
ये भी देखें : Oscars 2023: 'RRR' ने मारी बाजी, 'नाटू- नाटू' के लिए मिला बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड