Oscars 2023: कार्तिकी गोंजाल्विस के निर्देशन में बनी पहली फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' (The Elephant Whisperers) ने इतिहास रच दिया है. 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर अपने नाम कर लिया है. यह डॉक्युमेंट्री दक्षिण भारत में एक अनाथ हाथी के बारे में एक सच्ची कहानी है.
'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' में दक्षिण भारत के एक ऐसे कपल की कहानी है, जो एक अनाथ हाथी रघु को गोद लेता है और उसकी अपने बच्चे की तरह देखभाल करता है. फिल्म ने नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री 'हॉलआउट', 'हाउ डू यू मेजरमेंट ए ईयर?', 'द मार्था मिशेल इफेक्ट' और 'स्ट्रेंजर एट द गेट' को भी मात दी है. इसे गुनीत मोंगा ने प्रोड्यूस किया है.
ये भी देखें : Oscars 2023: 'RRR' ने मारी बाजी, 'नाटू- नाटू' के लिए मिला बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड