भारत की पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) से अलग होने की अफवाहों के बीच पाकिस्तान क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने पॉपुलर पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद (Sana Javed) से शादी कर ली.
शोएब मलिक ने शनिवार, 20 जनवरी को अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. काफी समय से खबरें थी शोएब, सना को डेट कर रहे हैं. सना जावेद ने शनिवार को सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें भी शेयर की है.
हालांकि कई फैंस अचानक इन शादी की तस्वीरों को देखकर हैरान रह गए हैं. कपल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'अल्हम्दुलिल्लाह'
कौन है सना जावेद?
सना जावेद एक एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं जिनका जन्म 25 मार्च 1993 को जेद्दा सऊदी अरब में हुआ था. सना ने 2022 में कराची में एक में सिंगर उमैर जसवाल से शादी की थी. हालांकि यह शादी ज्यादा समय तक चल नहीं पाई और कपल अलग हो गया.' पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद को कई पाकिस्तानी हिट शो के लिए जाना जाता है - जैसे 'प्यारे अफजल', 'ऐ मुश्त-ए-खाक', 'सुकून'.
बता दें, साल 2010 में शोएब ने भारतीय पूर्व टेनिस खिलाड़ी से शादी की थी. लेकिन अब इस 14 साल की शादी में दरार आ गई.
ये भी देखें - Aishwarya Rai Bachchan के घर जब अचानक रोका की रस्म करने पहुंच गया था बच्चन परिवार