Pankaj Udhas Passes Away: मशहूर गजल गायक पंकज उधास का निधन हो गया है. महान गायक 72 साल के थे और लंबे वक्त से बीमारी से लड़ रहे थे. ये खबर उनके परिवार ने साझा की. एक बयान में बताया गया कि, 'बहुत भारी मन से, हम आपको लंबी बीमारी के कारण पद्मश्री पंकज उधास के दुखद निधन के बारे में सूचित कर रहे हैं.'
सोनू निगम भी हुए मायूस
ये खबर कई लोगों के लिए सदमे की तरह आई है. गायक सोनू निगम उनकी मौत पर प्रतिक्रिया देने वाले पहले लोगों में से थे. सोनू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, 'मेरे बचपन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा आज खो गया है. श्री पंकज उधास जी, मैं आपको हमेशा याद करूंगा. ये जानकर मेरा दिल रोता है कि आप नहीं रहे. वहां होने के लिए आपका शुक्रिया. शांति.'
ये भी पढ़ें: Disha और Rahul Vaidhya ने बेटी नव्या को लेकर पहुंचे मंदिर और गौशाला, शेयर किया वीडियो