जहां 'बेशर्म रंग' (Besharm Rang) गाने की वजह से फिल्म 'पठान' पर इतना विरोध चल रहा है. वहीं अब परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने अपनी नई फिल्म के लिए अपने नए हेयरकट को फ्लॉन्ट करते हुए अपनी तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में परिणीति ने ऑरेंज कलर का ट्रैकसूट और शूज पहने हुए है.
लेकिन अब उनकी पोस्ट पर लोगों के खूब कमेंट्स आ रहे हैं. एक यूजर्स ने कहा,'आपने भी भगवा पहना हुआ है, अंधभक विरोध करने आते ही होंगे।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'परिणीति चोपड़ा को बॉयकाट करो क्योंकि उनका जूता भगवा रंग का है.'
ये भी देखें : Tejasswi Prakash और Karan Kundrra ने ख़रीदा दुबई में फ्लैट, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान
एक यूजर ने लिखा कि, 'आपने जो कपड़े पहने हैं, उससे बहिष्कार करने वाले गैंग की भावनाएं आहत हो सकती हैं.' बता दें, परिणीति हाल ही में सूरज बड़जात्या की मल्टी स्टारर फिल्म 'ऊंचाई' में नजर आई थीं. जिसमें उन्होंने ट्रैक ट्रेनर की भूमिका निभाई थी.