तमिल फिल्म 'पोर थोझिल' (Por Thozhil) फेम एक्टर अशोक सेलवन (Ashok Selvan) ने बुधवार को तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में सेतु अम्मल फार्म में एक्ट्रेस कीर्ति पांडियन (Keerthi Pandian) के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं. इस कपल ने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी की.
दोनों अपनी शादी समारोह की तस्वीरें अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट की है. दोनों ने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, 'मेरा हृदय प्रेम से मिश्रित है.' रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे रविवार को चेन्नई में रिसेप्शन रखेंगे. एक्ट्रेस कीर्ति की बहन राम्या पांडियन ने शादी की कुछ तस्वीरें एक्स हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, 'मेरी प्रिय बहन को खुशहाल शादीशुदा जीवन की बधाई और हमारे सबसे प्यार दामाद का स्वागत है.'
अशोक सेलवन का कोई फ़िल्मी बैकग्राउंड नहीं है. उन्होंने नालन कुमारसामी की ब्लैक-कॉमेडी क्राइम फिल्म 'सुधु कव्वुम' से अपना डेब्यू किया था. वहीं एक्टर-निर्माता और पॉलिटिशियन अरुण पांडियन और पत्नी विजया पांडियन की बेटी कीर्ति ने हरीश राम एलएच की एडवेंचर फिल्म 'थुंबा' से अपने करियर की शुरुआत की थी.
बता दें, अशोक और कीर्ति में दिनाकरन शिवलिंगम की 'ब्लू स्टार' पर काम कर रहे हैं, जो फेमस फिल्म निर्माता पा रंजीत द्वारा निर्देशित है. यह कपल पहली बार ऑन-स्क्रीन साथ नजर आएंगे.
ये भी देखें : Gadar 2 OTT Release: अब OTT प्लेटफॉर्म पर मचेगा 'गदर', जानिए कहां और किस दिन होगी रिलीज?