Pradeep Sarkar Death: 'परिणीता' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाने वाले डायरेक्टर प्रदीप सरकार (Pradeep Sarkar) अब इस दुनिया में नहीं रहे.
बॉलीवुड फिल्म मेकर हंसल मेहता ने इस दुखद खबर की पुष्टि की है. उन्होंने ट्विटर पर प्रदीप की तस्वीर शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. रिपोर्ट के मुताबिक 24 मार्च को सुबह 3.30 बजे हुआ उनका निधन हो गया.
शाम 4 बजे सांताक्रूज में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनके अचानक इस तरह जाने से बॉलीवुड इंडस्ट्री में लोग शोक में हैं. हंसल के ट्वीट को शेयर करते हुए, एक्टर मनोज बाजपेयी ने लिखा, 'यह बहुत चौंकाने वाला है!' प्रदीप ने 2005 में 'परिणीता' के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत की.
उन्होंने 'लागा चुनरी में दाग' (2007), 'लफंगे परिंदे' (2010), 'मर्दानी' (2014) और 'हेलीकाप्टर ईला' (2018) का भी निर्देशन किया.