एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'द ब्लफ' की शूटिंग में काफी बिजी हैं, जहां से एक बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल, फिल्म के लिए एक स्टंट सीन की शूटिंग करते एक्ट्रेस बुरी तरह से घायल हो गई है. इसकी जानकारी एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर दी है. प्रियंका चोपड़ा ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'ओह, मेरी नौकरी का पेशेवर जोखिम.'
तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस के गर्दन पर कट का निशान दिख रहा है. इससे साफ पता लगाया जा सकता है कि चोट कितना गहरा है. तस्वीर शेयर कर उन्होंने बताया कि 'द ब्लफ' की शूटिंग सेट पर एक स्टंट सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान उन्हें गर्दन पर कट लग गया, जिससे वो घायल हो गई. इस फोटो के सामने आने के बाद फैंस देसी गर्ल को लेकर टेंशन में आ गए हैं.
प्रियंका के वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा इन दिनों फिल्म The Bluff की शूटिंग कर रही हैं. एक्ट्रेस ने पिछले दिनों ही इस फिल्म के बारे में अनाउंस किया था और करंट सीक्वेंस की शूटिंग के लिए वो ऑस्ट्रेलिया में हैं.
इसके अलावा एक्ट्रेस को आखिरी बार 'लव अगेन' में देखा गया था. जेम्स सी. के निर्देशन में बनी इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के साथ एक्टर सैम ह्यूगन नजर आए थे. इसके अलावा एक्ट्रेस अमेजन प्राइम वीडियोज के शो 'सिटाडेल' में भी लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आई. प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड में 'द स्काई इज पिंक' में भी नजर आई थीं, जिसमें प्रियंका के साथ एक्टर फरहान अख्तर लीड रोल में थे.
ये भी देखिए: Shraddha Kapoor: 'दिल रख ले, नींद तो वापस दे दे यार', रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल संग श्रद्धा ने ली सेल्फी