रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor ) और आलिया भट्ट ( Alia Bhatt ) की शादी के बाद का पहला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में शादी ( Ranbir Kapoor and Alia Bhatt Marriage ) के बाद रणबीर, आलिया को बाहों में उठाकर ले जाते दिखाई दे रहे हैं. रणबीर-आलिया ने 14 अप्रैल को शादी कर ली है. ये दोनों ही बॉलीवुड के यंग कपल के तौर पर काफी चर्चित हो रहे हैं. बॉलीवुड की सबसे मशहूर जोड़ी में से एक रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) शादी के बंधन में बंध गए हैं. फैंस दोनों की शादी को लेकर काफी एक्साइटेड थे. दोनों की शादी में परिवार और करीबी दोस्तों मौजूद रहे.
इससे पहले, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का रॉयल लुक सामने आया. आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर रणबीर संग शादी की तस्वीरें शेयर की. शादी के जोड़े में रणबीर और आलिया बेहद प्यारे लग रहे हैं.