गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) के गाने ढोलीडा पर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) संग रणवीर सिंह (Ranveer Singh ) ने भी खूब ठुमके लगाए थे. हाल ही में सारेगामा म्यूजिक ने यूट्यूब पर गाने का behind the scenes बीटीएस वीडियो अपलोड किया है. वीडियो में रणवीर-आलिया के साथ कदम से कदम मिलाते नजर आ रहे हैं.
वीडियो में आलिया गाने के दौरान अपने एक्सपीरियंस को बता रही हैं. उन्होंने बताया कि चार दिन तक गाने की रिहर्सल के बाद ढोलीडा गाने का शूट मजेदार लेकिन मुश्किल रहा. आलिया ने बताया कि, 'रात में भी बहुत ठंड थी. मुझे याद है कि मेरी पीठ पूरी तरह से जकड़ी हुई थी, मेरे पैरों में कट लग गए और खरोंच आ गईं.'
जिस दिन गाने की शूटिंग चल रही थी उस दिन गली बॉय में आलिया के साथ काम कर चुके रणवीर भी सेट पर मौजूद थे बीटीएस वीडियो में रणवीर आलिया और अन्य बैकग्राउंड डांसर्स के साथ थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही वो गाने को ब्लॉकबस्टर भी बताते दिख रहे हैं.
फरवरी में गंगूबाई काठियावाड़ी के प्रमोशन के दौरान आलिया के साथ रणवीर ने भी खूब कदम से कदम मिलाए थे. आलिया और रणवीर 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani.) में एक बार फिर एक साथ पर्दे पर नजर आएंगे.
ये भी देखें : कार्तिक आर्यन की फिल्म Bhool Bhulaiyaa 2 का ट्रेलर आउट, मंजुलिका ने उड़ाए 'रूह बाबा' के होश
करण जौहर की फिल्म में शबाना आज़मी, जया बच्चन और धर्मेंद्र भी हैं और यह अगले साल 10 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.