साउथ एक्टर यश (Yash) की 'केजीएफ 3' (KGF 3) को लेकर एक नया अपडेट सामने आ रहा है. फिल्म की शूटिंग और रिलीज डेट को लेकर खबर सामने आ रही है. इंडिया टूडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, होम्बले फिल्म्स द्वारा निर्मित इस फिल्म की शूटिंग अगले साल यानी 2024 से शुरू हो जाएगी.
प्रोडक्शन हाउस के मालिक विजय किरागंदुर ने केजीएफ सीरीज के अगले पार्ट की रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है. विजय ने बताया कि फिल्म की शूटिंग अलगे साल 2024 के अक्टूबर महीने से शुरू होगी. वहीं साल 2025 इसे रिलीज किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि फिलहाल 'केजीएफ 3' के प्री-प्रोडक्शन पर काम चल रहा है. उन्होंने बताया कि इस साल 21 दिसंबर को फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की जाएगी.
सूत्रों के मुताबिक, डायरेक्टर प्रशांत नील इन दिनों प्रभास की फिल्म 'सलार' को डायरेक्ट करने में बिजी हैं. इसके बाद वह जूनियर एनटीआर के साथ एक फिल्म पर काम करेंगे. इसके बाद वह यश की फिल्म 'केजीएफ 3' को डायरेक्ट करेंगे.
आपको बता दें कि केजीएफ सीरीज की 'केजीएक 1' और 'केजीएक 2' के बॉक्स ऑफिस काफी अच्छा कलेक्शन कर अपने नाम रिकॉर्ड दर्ज की थी. 'केजीएक 1' ने वर्ल्डवाइड 238 करोड़ रुपये कमाए थे तो वहीं 'केजीएक 2' ने 1215 करोड़ रुपये का शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था.
ये भी देखिए: Parineeti Chopra ने शेयर किया Raghav Chadha संग शादी की ऑफिशियल वीडियो, प्यार में डूबा दिखा कपल