बॉलीवुड सपरस्टार सलमान खान कुछ बड़ा करने की सोच रहे हैं. यही कारण है कि वो साउथ डायरेक्टर एटली की फिल्म को साइन करने का मन बना रहे हैं. दोनों के अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है. फिल्म हटकर और बड़े लेवल पर बनाने की तैयारी चल रही है.
रिपोर्ट के मुताबिक खबर आ रही है कि सलमान और एटली के इस प्रोजेक्ट को सन पिच्चर्स प्रोड्यूस करेगा. अभी एटली इस फिल्म की स्क्रिप्ट लॉक करने में बिजी हैं. इस साल इस फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हो पाएगी, लेकिन साल 2025 में सलमान खान इस पर काम शुरू कर देंगे.
बता दें कि सलमान फिलहाल ए आर मुरुगुदोस की फिल्म 'सिकंदर' शूटिंग में बिजी हैं. ये मूवी ईद 2025 को रिलीज होगी. 'सिकंदर' की शूटिंग खत्म होते ही सलमान, एटली इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने वाले हैं.
हालांकि खबर ये भी आ रही है कि ये फिल्म एटली साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के साथ करना चाहते थे, लेकिन उन्होंने अपने बिजी शेड्यूल के कारण इससे हाथ पीछे कर लिया. जिसके बाद एटली को इस रोल में सलमान ही इसमें फिट दिखें.
अभी तक इस खबर पर एटली, सलमान खान और अल्लू अर्जुन का कोई रिएक्शन नहीं आया है. वहीं, फिल्म मेकर्स सन पिक्चर्स ने भी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं की है. यानी इस प्रोजेक्ट को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट आना अभी बाकी है.
ये भी देखिए: Kapil Sharma ने सीजन 2 का ऐलान करके फैंस को किया खुश, जानें सीजन 2 की अपडेट