एक्टर सत्यदीप मिश्रा (Satyadeep Misra) और मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) ने 27 जनवरी की सुबह इंस्टाग्राम पर अपनी शादी का खुलासा तस्वीरें शेयर कर किया था. अब हाल के एक इंटरव्यू में सत्यदीप ने खुलासा किया है कि उनकी शादी के बारे में कुछ भी सीक्रेट नहीं था. साथ ही वे हमेशा से अपनी शादी के निजी रखना चाहते थे.
इंटरव्यू के दौरान सत्यदीप ने कहा कि हम शादी को निजी रखना चाहते थे. हम 27 जनवरी की सुबह एक छोटी सी पार्टी रख मैरेज सर्टिफिकेट पर साइन किया. इसके बारे में कुछ भी सीक्रेट नहीं था. हमने जब रिलेशन शुरु किया था तो भी हमने इसे किसी से नहीं छिपाया था. मुझे लगता था कि यह हमारे रिलेशन को प्रभावित करेगा. बात बस इतनी थी कि तस्वीरें ऐसे ही आईं और हर किसी के लिए अरे वाह जैसा था.
अपनी लव स्टोरी के बारे में बात करते हुए सत्यदीप ने कहा कि वे 'मसाबा मसाबा' सीजन 1 की शूटिंग के दौरान मिले थे, जहां वह मसाबा के पूर्व पति की भूमिका निभा रहे थे. उन्होंने कहा, 'यह आठ दिनों का कार्यक्रम था और मैं एक टूटे हुए पैर के साथ आया था. शायद यह सहानुभूति थी.'
ये भी देखिए: Salman Khan पहुंचे Pooja Hegde के भाई की शादी में, तस्वीरें हुई वायरल