Shah Rukh Khan Discharged: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के फैंस के लिए एक बेहद अच्छी खबर आई है. लगभग 30 घंटे अस्पताल में एडमिट रहने के बाद शाहरुख को छुट्टी मिली गई है. डिस्चार्ज होने के बाद शाहरुख ख़ान एयरपोर्ट के लिए निकल गए हैं.
एक्टर को डीहाइड्रेशन की वजह से कल (बुधवार) दोपहर में अस्पताल में एडमिट कराया गया था. अब बताया जा रहा है कि एक्टर की सेहत में सुधार है. डिस्चार्ज के बाद शाहरुख अहमदाबाद एयरपोर्ट से चार्टर्ड प्लेन लेकर मुंबई रवाना होंगे.
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक अहमदाबाद (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश जाट ने बताया, 'खान को आज शाम अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.वह अस्पताल से हवाई अड्डे के लिए रवाना हुए.'
इससे पहले शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी ने उनकी हेल्थ अपडेट दिया था. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर पूजा ने लिखा था- पूजा ने लिखा-मैं मिस्टर खान के सभी वेल विशर्स और फैन्स से ये बात कहना चाहती हूं कि उनकी तबीयत पहले से अच्छी है. आप सभी के प्यार, प्रार्थनाएं और कन्सर्न के लिए शुक्रिया.
22 मई, 2024 को शाहरुख ख़ान हीटस्ट्रोक का शिकार हो गए थे और डीहाइड्रेशन की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया. पत्नी गौरी ख़ान भी शाहरुख की तबीयत बिगड़ने का बाद अस्पताल पहुंची थीं.
ये भी देखें : Crew OTT Release:करीना,तब्बू और कृति की 'क्रू' अब OTT पर मचाएगी धमाल, जानिए कब और कहां देख सकते हैं मूवी?