Suhana Khan announced the face of a beauty brand: सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan ) की बेटी सुहाना खान फिल्मों में कदम रखने को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. बॉलीवुड में डेब्यू से पहले शाहरुख की लाडली ब्रांड एंबेसडर बन गई हैं. सुहाना खान को न्यूयॉर्क स्थित ब्यूटी ब्रांड मेबेलिन (Maybelline ) का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है.
सोमवार को मुंबई में आयोजित एक मीडिया इवेंट में सुहाना को लेकर ये अनाउंसमेंट किया गया. इवेंट की फोटोज और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. इवेंट में सुहाना रेड पैंट्स के साथ क्रॉप जैकेट में नजर आईं. उन्होंने ब्यूटी ब्रांड का नया चेहरा बनने पर अपनी खुशी भी जताई.
पहली बार सुहाना ने इस इवेंट में मीडिया के साथ बातचीत भी की. सुहाना ने कहा, 'मैं यहां आकर काफी एक्साइटेड हूं, यहां आने को लेकर मैं वास्तव में काफी उत्साहित हूं, मैं चाहती हूं कि आपलोग वो सबकुछ जल्द देखें जिसे हमने इस प्रॉडक्ट के लिए फिल्माया है.'
सुहाना जल्द ही निर्देशक जोया अख्तर की नेटफ्लिक्स रिलीज फिल्म 'द आर्चीज' से बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत करने जा रही हैं. जिसमें उनके साथ बोनी कपूर की बेटी और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी नजर आने वाले हैं.