ट्विटर ने गुरुवार, 20 अप्रैल को कुछ ट्विटर अकाउंट से लीगेसी ब्लू टिक हटा दिए. जिसके बाद कई बॉलीवुड हस्तियों ने अपना ट्विटर ब्लू टिक खो दिया है और अब इस पर एक बाद एक सेलेब्स के रिएक्शन सामने आ रहे हैं.
वहीं अब शाहिद कपूर का रिएक्शन देखने को मिला है. जिन्होंने 'कबीर सिंह' के अंदाज में ट्वीट करते हुए लिखा, 'मेरे ब्लू टिक को किसने टच किया...एलन तू रुक मैं आ रहा हूं.'
हालांकि उनके इस ट्वीट के जरिए एक यूजर ने 'कबीर सिंह' का एक फोटो शेयर कर मीम शेयर किया है जिसपर लिखा है, 'ब्लू टिक के लिए एलन मस्क की पिटाई करने जा रहे शाहिद कपूर-'मेरा ब्लू टिक है वो'.
ये भी देखें : Rakhi Sawant को अपनी जान बचाने के लिए पहनना पड़ा हेलमेट, खतरे में है एक्ट्रेस की जान